जगदलपुर। लोहांडीगुड़ा इलाके में टाटा स्टील प्लांट लगाने वाला था। इसके लिए यहां किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थीं। इसके बाद टाटा ने अपना बोरिया बिस्तर बांधकर बस्तर को टाटा कर दिया है।
इसी बीच अब टाटा के लिए अधिग्रहित जमीन पर अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट लगाने की खबरें आ रही हैं।
इन्हीं खबरों के बीच कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि टाटा स्टील प्लांट के लिए जिन किसानों से जमीन ली गई थी, जब तक उन्हें वापस नहीं की जाती है तब तक अल्ट्रा स्टील प्लांट के लिए जमीन का हस्तांतरण नहीं करने दिया जाएगा।
लोहांडीगुड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने अपने एक बयान में कहा कि टाटा के बस्तर छोडऩे के बाद अब यहां के किसानों की जमीन सीआईडीसी के पास कब्जे में है। सबसे पहले इस जमीन को किसानों को लौटाना होगा।
उन्होंने कहा कि पहले बस्तरवासियों को एनएमडीसी के नाम पर सरकार छल चुकी है। ऐसे में अब अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट के लिए किसी भी हालत में किसानों की जमीन नहीं छीनने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में न्यायालय की शरण भी ली जाएगी।