Friday , January 10 2025

टाटा संस ने मि‍स्त्री को निदेशक पद से हटाया

मुंबई । टाटा संस ने अपने अपदस्थ अध्यक्ष साइरस मिस्त्री को आज टाटा संस के निदेशक मंडल से भी हटा दिया।

टाटा संस ने आज शेयरधारकों की विशेष आम सभा के बाद जारी एक  बयान में कहा, “टाटा संस लिमिटेड पर्याप्त बहुमत से साइरस पी. मिस्त्री को टाटा संस लिमिटेड के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया।”

इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में उन्हें समूह के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद समूह की कुछ कंपनियों के निदेशक मंडल से हटा दिया गया था जबकि दिसंबर में शेष कंपनियों के निदेशक के पद से मजबूरन उन्होंने स्वयं इस्तीफा दे दिया था।

मिस्त्री को 24 अक्तूबर 2016 को पद से हटाकर उनके पूर्ववर्ती तथा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को अस्थायी तौर पर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

इसके बाद मिस्त्री और टाटा समूह के बीच लंबी कॉर्पोरेट जंग छिड़ गई थी। दोनों समूहों ने मीडिया में एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और अंतत: दिसंबर में मिस्त्री ने समूह की सभी कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। हटाए जाने से पहले वह 4 साल तक टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर रहे।

टाटा समूह की ही टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह 21 फरवरी से कार्यभार संभालेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com