चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और किशोर झा के जरिए पार्टी टिकट देने के नाम पर पैसे वसूलने के आरोपों पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
शनिवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में दल के सांसद और प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदुमाजरा और वरिष्ठ नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि केजरीवाल ने पिछले दो दिनों में जिला पठानकोट के भोआ हल्के से विनोद कुमार और जिला मोगा के धर्मकोट हल्के से डॉक्टर रणजोध सिंह सरां के टिकट काट दिए हैं।
विनोद कुमार का आरोप है कि दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और किशोर झा ने पार्टी फंड के नाम पर उन्हें एक करोड़ रुपये देने या 30 लाख रुपये लेकर पारिवारिक कारणों से टिकट छोड़ने को कहा था, हालांकि, सरां ने फिलहाल अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन उनके नजदीकी बताते हैं कि सरां भी ऐसी ही परिस्थितियों से जूझ रहे हैं और जल्द ही इसका खुलासा भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि असल में पार्टी की नीयत शुरू से ही शक्की रही है। टिकट पाने वालों की पहली सूची जारी करने के साथ ही केजरीवाल ने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कहा था कि निर्णय अंतिम नहीं यानि कि टिकट कट सकती है।
टिकट काटने की घोषणा के साथ केजरीवाल ने साफ जता दिया था कि फंड नहीं देने वालों के टिकट काटे जा सकते थे और कहा है कि कुछ और भी लोगों को नकारा जा सकता है। दोनों नेताओं ने कहा कि दो उम्मीदवारों के टिकट काटा जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अभी ऐसे कई मामले सामने आने वाले हैं।