मुंबई। टीवी सीरियल की ‘नागिन’ यानी कि मौनी रॉय खूबसूरती इन दिनों सबको उनका दीवाना बना रही है। मौनी उन टीवी स्टार्स में शुमार हैं जिन्हें टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी स्टार माना जाता है। मौनी आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रही हैं।
बता दें कि मौनी रॉय अक्टूूूबर में आने वाले कलर्स के मशहूर सीरियल ‘नागिन’ के सीजन 2 में डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगी। मौनी रॉय और मोहित रैना लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव… महादेव’ सीरियल में साथ काम करने की वजह से एक दूसरे के करीब आए थे। इन दिनों दोनों का इश्क फिजाओं में है।