मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल दीपिका पादुकोण और सुल्तान सलमान खान के फैन्स के लिए दोहरी खुशी का मौका आने वाला है। बिग बॉस का दसवां संस्करण शुरू होने जा रहा है। इसके पहले एपिसोड में दीपिका सलमान के साथ स्टेज शेयर करेंगी। इस दौरान सलमान उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। तो है ना यह दीपिका और सलमान के फैन्स के लिए बिग सरप्राइज वाली बात।
भारतीय टीवी के इतिहास की सबसे सफलतम रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि बिग बॉस के स्टेज पर किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। ये 15 अक्टूबर को होने वाला है ।अभी तक सभी बड़े फिल्मकार इस स्टेज और बिग बॉस के घर का अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जमकर इस्तेमाल करते थे। लेकिन दीपिका और सलमान की ट्यूनिंग की ही देन है जो ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज का भारतीय संस्करण का ट्रेलर बिग बॉस के मंच से जारी होगा। फिल्म में दीपिका विश्वप्रसिद्ध एक्शन हीरो विन डीजल के अपोजिट हैं।
गौरतलब है कि सलमान और दीपिका एक दूसरे के बड़े प्रसंशक रहे हैं। कई मौकों पर साथ काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने साथ काम नहीं किया है। इनके फैन्स दोनों को साथ काम करते देखने के लिए काफी बेकरार हैं। फिलहाल वो उन्हें बड़े पर्दे पर तो नहीं लेकिन छोटे पर्दे पर साथ देखकर काम चलाना होगा। क्योंकि दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्म है और वो इसको लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सिने जगत में सुर्खियां बनीं हुई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal