नई दिल्ली। श्रीलंका के रंगना हेराथ बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल नौ विकेट हासिल करने के साथ ही टेस्ट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गये हैं।
हेरात ने पहली पारी में 72 रन पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 59 रन पर छह विकेट लेकर श्रीलंका को 259 रन से जीत दिलायी।
हेराथ ने नौ विकेटों के साथ ही टेस्ट मैचों में अपने विकेटों की संख्या 79 टेस्टों में 366 पहुंचा दी है और इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल वेटोरी का 113 टेस्टों में 362 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ दिया।
टेस्ट इतिहास में बांये हाथ के सभी गेंदबाजों (स्पिन और तेज दोनों) में अब हेराथ से आगे पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिनके खाते में 414 विकेट हैं।
यह नौवीं बार है जब हेराथ ने गाले में एक पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं। 19 मार्च को 39 साल के होने जा रहे हेराथ ने तीन गेंदों के अंतराल में शाकिब अल हसन और महमूदुल्ला को आउट कर वेटोरी के 362 विकेटों की बराबरी की और लिट्टन दास को आउट कर नये रिकार्डधारी बन गये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal