Sunday , January 5 2025

टैलेंट हंट में प्रतिभागियों ने किया धमाल

dancलखनऊ। आजा न छू ले मेरी चुनरी सनम, कुछ न मैं बोलूं तुझे मेरी कसम, ओढ़ ली चुनरिया मैंने तेरे नाम की, जैसे गीतों की धूम से हॉल गूंजा और दर्शकों ने तालियों से पार्टीसिपेंट्स की हौसला अफजाई की। मौका था लक्ष्मी महिला सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम द राइजिंग स्टार टैलेंट हंट के पहले दिन के आयोजन का। यह कार्यक्रम राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना देवा श्री गणेशा देवा पर परफॉर्मेंस से हुई। इस पर राहुल ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए तालियां बटोरी। वहीं समृद्धि ने ओढ़ ली चुनरिया मैंने तेरे नाम की और रिकी आजा न छू ले मेरी चुनरी सनम कुछ न मैं बोलू तुझे मेरी कसम की परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस मौके पर आयोजक लक्ष्मी और करन शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे। यूं तो स्टार हंट की सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थीं लेकिन प्रेम रतन धन पायो पर नेहा की परफॉर्मेंस पर सभी ने कहा कि यह उ दा रही। डांसिंग के बाद जब एक्टिंग की बारी आई तो अंतरा और अर्जिता ने पुरानी फिल्मों में शोले अभिनेत्री से लेकर नई फिल्म प्रेम रतन धन पायो और बाजीराव मस्तानी फिल्मों की एक्टिंग की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com