पाडरखेड़ा स्टेशन के नजदीक रविवार सुबह ग्वालियर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन में लूट की वारदात हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हाथियारों से लैस थे। गुना निवासी महिला के बैग से करीब दो लाख रुपए के जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पाडरखेड़ा स्टेशन के पास से दो बदमाशों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
ग्वालियर आ रही दमोह-ग्वालियर ट्रेन क्रमांक 51884 जब पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी ट्रेन में पहले से मौजूद बदमाशों ने हथियारों के दम पर निर्मला पत्नी राजेंद्र सोलंकी निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना से बैग छीनकर गोपालपुर की तरफ भाग गए। निर्मला ने बताया कि जब वह ट्रेन में बैठी थी, तभी अचानक दो बदमाश आए और हथियार दिखाकर उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गए। निर्मला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए।
उत्तर प्रदेश से वारदात करने आए थे बदमाश
आरोपितों अमित (22) पुत्र लाखन सिंह राजपूत निवासी इटावा, विश्वनाथ (23) पुत्र घनश्याम राजपूत निवासी आगरा के खिलाफ थाना गोपालपुर में शून्य पर लूट की धारा 392 भादवि व 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। दोनों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से खासतौर पर वारदात को अंजाम देने आए थे।