Friday , January 3 2025

ट्रेन में महिला को तेजाब पिलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना जीआरपी के अन्तर्गत गत दिवस प्रातः एक महिला ऊॅचाहार रेलवे स्टेशन से गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन मे मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास दो व्यक्तियों द्वारा महिला को जबरन तेजाब पिलाए जाने के बारे में थाना जीआरपी चारबाग पुलिस द्वारा शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन को पूरे प्रकरण की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी शुक्रवार को देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तेजाब पिलाए जाने की पीडि़त घायल महिला को ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में थाना जीआरपी चारबाग पर महिला के पति द्वारा मुअसं 126/17 धारा 326 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम भोंदू सिंह व गुड्डू पुत्रगण त्रिभुवन सिंह निवासी सवइयाधनी थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली पंजीकृत किया गया। पुलिस महानिदेशक, उप्र द्वारा इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त भोंदू सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी सवइयाधनी थाना ऊॅचाहार तथा-गुड्डू पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी सवइयाधनी थाना ऊॅचाहार जिला रायबरेली के रहने वाले हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com