लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन मोड में रहकर मिशन क्लीन पर काम कर रही है। इसी मिशन क्लीन के दौरान योगी सरकार के मंत्री के ऑफिस से देसी शराब की बोतल बरामद हुई है।
योगी सरकार में कौबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के विधानसभा स्थित कमरा नंबर 62 में यह बोतल मिली है। इस पर योगी के मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, जब तक इस यहां हूं इसे विरासत की तरह सभांल कर रखुगां।
दरअसल कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल अपने दफ्तर की सफाई करवा रहे थे। तभी विजिटिंग रूम में टेबल की दराज में एक शराब की बोतल मिली। वहीं कमरे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी तस्वीर लगी थी। एसपी सिंह बघेल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं,
मंत्री बोले, विरासत में मिली शराब की बोतल
टेबल में शराब की बोतल मिलने के बाद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पहले सप्ताह सफाई का अभियान चल रहा है। जब दफ्तर की सफाई शुरू हुई तो टेबल में यह बोतल निकली। मंत्री ने कहा कि उन्हें पिछली सरकार से विरासत में यह शराब की बोतल मिली है। एसपी सिंह बोले कि यह पिछली सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही दर्शाती है। यह बिल्कुल अनैतिक है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal