आगरा। लखनऊ से आगरा आ रहे रेलवे इंजीनियर सैयद अब्बास की बुधवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जो कि मूल रूप लखनऊ में तैनात था। रेलवे कर्मी का शव सिटी स्टेशन पर मिला। शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। लखनऊ से आगरा आ रहे रेलवे इंजीनियर सैयद अब्बास का शव सिटी स्टेशन पर पड़ा मिला। रेलवेकर्मी की मौत की खबर पर पुलिस प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। शव को पास्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रेलवे कर्मी की मौत ट्रेन से गिरकर ही हुई है। रेलवे कर्मी सुबह लखनऊ से आगरा किसी काम के लिये निकला था। घटना के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा है या हत्या का मामला।