नई दिल्ली। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बिशनुपुर में एक ट्रेन हादसे में तीन हाथियों के मारे जाने पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से हाथियों की मौत का सही कारण पता लगाने को कहा है।
उन्होंने राज्य के वन विभाग को रेलवे अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करने को कहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पर्यावरण मंत्रालय ने हाथियों के संरक्षण के लिए एक क्षेत्रीय परीक्षेत्र योजना के तहत कार्यारंभ किया है। इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, और अन्य हाथियों से जुड़े क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल राज्य वन विभाग ने मानव और हाथियों का टकराव रोकने के लिए तीन सालों की कार्ययोजना तैयार की है। वन विभाग हाथियों पर नज़र रखते हुए रेलवे प्राधिकार को पटरियों के आस-पास उनकी आवाजाही मैसेज जारी करेंगे। कल के हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए आज वन अधिकारी रेलवे अधिकारियों के बैठक साथ बैठक करेंगे।