रायपुर। रायपुर रेंज के धमतरी स्थित गुजरात कॉलोनी में सवा महीने पहले डॉ.सरोज कुमार शाह के घर पारधी गैंग ने डकैती डाली थी। गैंग के छह सदस्यों ने वारदात को अंजाम देने से 24 घंटे पहले रेकी की फिर रात होने का इंतजार करते मूवी देखी, उसके बाद डाका डाला। घटनास्थल से तीन किमी दूर विवेकानंद कॉलोनी के पीछे सुनसान स्थान पर मिले अहमद नगर निर्मित गाय छाप तंबाकू की पुड़िया, गुटखा व चूना पैकेट से पुलिस को पारधी गैंग का क्लू मिला। इसके आधार पर टीम ने औरंगाबाद, जालन नगर में छिपे डकैतों के सरगना प्रकाश उर्फ राकेश सोलंके को गिरफ्त में लिया। उसकी निशानदेही पर जेवर खरीदने वाले सुनार संदेश रोकड़े को पकड़ा। आरोपियों के पास से आठ लाख केजेवर बरामद हुए। आईजी प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को मीडिया के सामने घटना का पर्दाफाश किया।
आईजी गुप्ता ने बताया कि धमतरी में डॉ.शाह के घर 3-4 जून की दरमियानी रात पारधी गैंग के आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोला और घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की इसके दो दिन बाद 6-7 जून की दरमियानी रात रायगढ़ में भी इसी तर्ज पर डकैती डाली थी, जिसमें एक डकैत पकड़ा गया था। सूचना मिलने पर धमतरी पुलिस ने रायगढ़ जाकर पकड़े गए डकैत से पूछताछ की तो उसने पारधी गैंग के धमतरी में मूवमेंट की जानकारी दी। घटना स्थल के पास मिले तंबाकू के खाली पैकेट से यह पूरी तरह साफ हो गया कि वारदात में पारधी गैंग का ही हाथ है। इसके बाद पुलिस ने औरंगाबाद व नागपुर पुलिस की मदद से कई जानकारी हासिल की।