Thursday , December 5 2024
Maharashtra CM, Ajit Pawar oath, Eknath Shinde statement, Maharashtra political updates, Shinde-Pawar humor, महाराष्ट्र सीएम, अजित पवार शपथ, एकनाथ शिंदे बयान, महाराष्ट्र राजनीतिक घटनाक्रम, शिंदे-पवार मजाक, Eknath Shinde, Ajit Pawar, Deputy CM oath, Maharashtra politics, oath ceremony humor, press conference Maharashtra, Devendra Fadnavis, Maharashtra CM, एकनाथ शिंदे, अजित पवार, डिप्टी सीएम शपथ, महाराष्ट्र राजनीति, शपथग्रहण मजाक, प्रेस कॉन्फ्रेंस, देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र,
एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच मजाकिया संवाद

डिप्टी सीएम की शपथ पर शिंदे-पवार का हंसी-मजाक: प्रेस कॉन्फ्रेंस के रोचक पल

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल के बीच, डिप्टी सीएम पद को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच मजाकिया संवाद हुआ।

जब एक पत्रकार ने पूछा, “क्या आप और अजित पवार फिर से डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे?” तो एकनाथ शिंदे ने मुस्कुराते हुए कहा, “देवेंद्र और मैंने भी कहा कि रुको थोड़ा। शाम तक रुको और कल शपथ होनी है ना।”

इस पर अजित पवार ने मजाकिया लहजे में कहा, “शाम तक उनका (शिंदे का) समझ में आएगा, लेकिन मैं तो लेने वाला हूं।”

इसके जवाब में शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा, “दादा (अजित पवार) को दोपहर, शाम और सुबह भी शपथ लेने का अनुभव है।”

इन टिप्पणियों पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। इस हंसी-मजाक ने महाराष्ट्र की गंभीर राजनीतिक चर्चाओं में हल्कापन ला दिया।

यह मजाकिया लहजा नेताओं की आपसी केमिस्ट्री और बदलते राजनीतिक समीकरणों को भी दिखाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com