“प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथग्रहण पर किया मज़ाक। दोनों नेताओं के संवाद ने प्रेस मीट को बनाया मजेदार। जानें, क्या कहा दोनों ने।”
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल के बीच, डिप्टी सीएम पद को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच मजाकिया संवाद हुआ।
जब एक पत्रकार ने पूछा, “क्या आप और अजित पवार फिर से डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे?” तो एकनाथ शिंदे ने मुस्कुराते हुए कहा, “देवेंद्र और मैंने भी कहा कि रुको थोड़ा। शाम तक रुको और कल शपथ होनी है ना।”
इस पर अजित पवार ने मजाकिया लहजे में कहा, “शाम तक उनका (शिंदे का) समझ में आएगा, लेकिन मैं तो लेने वाला हूं।”
इसके जवाब में शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा, “दादा (अजित पवार) को दोपहर, शाम और सुबह भी शपथ लेने का अनुभव है।”
इन टिप्पणियों पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। इस हंसी-मजाक ने महाराष्ट्र की गंभीर राजनीतिक चर्चाओं में हल्कापन ला दिया।
यह मजाकिया लहजा नेताओं की आपसी केमिस्ट्री और बदलते राजनीतिक समीकरणों को भी दिखाता है।
देश-दुनिया की राजनीति और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल