Wednesday , February 19 2025
Women Badminton Gold, India Badminton Doubles, Syed Modi Badminton 2024, Sindhu Badminton Final, महिला बैडमिंटन गोल्ड, भारत बैडमिंटन डबल्स, सैयद मोदी बैडमिंटन 2024, सिंधु बैडमिंटन फाइनल, Badminton Championship, Syed Modi Badminton, Women Doubles Gold, PV Sindhu, Lakshya Sen, Trisha Jolly, Gayatri Gopichand, Badminton India, Lucknow Badminton Championship, बैडमिंटन चैम्पियनशिप, सैयद मोदी बैडमिंटन, महिला डबल्स गोल्ड, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, त्रिशा जॉली, गायत्री गोपीचंद, बैडमिंटन में भारत, लखनऊ बैडमिंटन चैम्पियनशिप,
महिला डबल्स में पहली बार भारत को गोल्ड

बैडमिंटन में इतिहास: महिला डबल्स में भारत ने जीता पहला गोल्ड

यूपी के लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में महिला डबल्स में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने पहली बार भारत को गोल्ड दिलाकर इतिहास रच दिया।

त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने चीनी खिलाड़ियों बाव ली जिंग और ली कियान को सीधे सेटों में 21-18, 21-11 से हराया। यह जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि महिला डबल्स में यह पहली बार है जब भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है।

महिला सिंगल्स के फाइनल में, पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 21-16 से हराया। सिंधु ने अपनी रणनीति और आक्रामक खेल से पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी। यह जीत सिंधु के बेहतरीन करियर में एक और मील का पत्थर है।

पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन ने भी देश को गौरवान्वित किया। उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस जीत से भारत का इस चैम्पियनशिप में दबदबा साबित हुआ।

सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में इस बार भारत का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा। महिला डबल्स, महिला सिंगल्स और मेंस सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ियों की जीत ने पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com