“महाकुम्भ 2025 में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सनातन धर्म की परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस बार के महाकुम्भ में रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है, जहां 5000 लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे और कई विशेष आयोजन होंगे।”
प्रयागराज: 2025 का महाकुम्भ इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगा और दिव्यता एवं भव्यता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बनेगा, ऐसी उम्मीद जताई है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सनातन धर्म का परचम लहराने वाला बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने हिंदुत्व का मान बढ़ाया है। महंत रवींद्र पुरी ने यह भी कहा कि इस बार के महाकुम्भ में पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं।
महाकुम्भ के आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत महात्मा हिस्सा लेंगे। विशेष रूप से निरंजनी अखाड़ा के संत देव सेनापति कार्तिकेय का अनुसरण करते हुए इस बार के महाकुम्भ में गुरु दीक्षा की परंपरा भी जीवित रखी जाएगी, जहां 5000 लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महाकुम्भ की तैयारियां और नए रिकॉर्ड: इस बार के महाकुम्भ की तैयारियां तीन साल पहले से शुरू हो गई थीं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि इस महाकुम्भ में करीब 1008 कुंडीय यज्ञ का आयोजन होगा, जिससे समूचा मेला क्षेत्र सुगंधित जड़ी-बूटियों के हवन से महक उठेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आगामी 26 जनवरी को धर्म संसद आयोजित की जाएगी, जहां सनातन बोर्ड के गठन पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP के गौरव का सम्मान करेगी योगी सरकार, 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह