Friday , January 3 2025
रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार अभियुक्त

रायबरेली: रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, प्रोजेक्ट मैनजर ने दर्ज कराया था केस

रायबरेली: जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रही एनसीसी लिमिटेड फर्म के प्रोजेक्ट मैनजर अनिल मड्डाला द्वारा रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह उर्फ फास्टर को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, 27 नवंबर को अभियुक्त प्रशांत यादव और अंकित फास्टर ने वादी के ऑफिस में घुसकर उन्हें धमकाया और पूरे जनपद रायबरेली में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य का ठेका उन्हें देने की मांग की। इस धमकी के बाद अनिल मड्डाला ने थाना मिल एरिया में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

रविवार को थाना मिल एरिया पुलिस टीम ने आरोपी अंकित सिंह उर्फ फास्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षी अक्षय सिंह समुद्रे और आरक्षी राजेन्द्र सिंह शामिल थे। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, और शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com