“डोनाल्ड ट्रम्प ने गुजराती मूल के काश पटेल को FBI के नए डायरेक्टर के तौर पर चुना। पटेल नेशनल इंटेलिजेंस, रक्षा मंत्रालय और सुरक्षा मामलों में लंबे समय से कार्यरत हैं। जानिए उनके जीवन और उपलब्धियों की कहानी।”
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द्रुथ’ पर घोषणा की कि भारतवंशी कश्यप काश पटेल FBI के अगले डायरेक्टर होंगे। ट्रम्प ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें “अमेरिका फर्स्ट फाइटर” बताया।
काश पटेल का सफर
गुजराती परिवार में जन्मे काश पटेल के माता-पिता युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन के शासन से बचने के लिए कनाडा और फिर अमेरिका पहुंचे थे। काश ने कानून की पढ़ाई के बाद सरकारी वकील के तौर पर अपना करियर शुरू किया। इसके बाद 2016 में ट्रम्प के साथ काम करना शुरू किया। उन्होंने ISIS, अल-कायदा के खिलाफ अभियानों और अमेरिकी बंधकों को छुड़ाने में अहम भूमिका निभाई।
अहम पदों पर सेवा
- ट्रम्प प्रशासन में रक्षा मंत्रालय के चीफ ऑफ स्टाफ
- नेशनल इंटेलिजेंस के डिप्टी डायरेक्टर
- नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर
ट्रम्प का भरोसा
ट्रम्प ने कहा कि काश पटेल के अनुभव से अमेरिका में बढ़ते अपराध, सीमा पर तस्करी और गैंगवार जैसे मामलों से निपटा जाएगा। उन्होंने पटेल की किताब “गवर्नमेंट गैंगस्टर्स” का भी उल्लेख किया, जिसमें सरकारी भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला गया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal