Thursday , February 20 2025
काश पटेल, एफबीआई निदेशक, डोनाल्ड ट्रम्प, गुजराती अमेरिकी नेता, भारतवंशी नेता, अमेरिकी राजनीति, ट्रम्प प्रशासन, एफबीआई की कमान, काश पटेल का जीवन, नेशनल इंटेलिजेंस, Kash Patel, FBI Director, Donald Trump, Gujarati American leader, Indian-origin leader, US politics, Trump administration, FBI leadership, Kash Patel biography, National Intelligence, एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल, भारतवंशी एफबीआई प्रमुख, डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा, ट्रम्प प्रशासन में भारतवंशी, एफबीआई की भूमिका, गुजराती अमेरिकी, Kash Patel FBI director announcement, Indian-origin FBI chief, Trump administration news, Gujarati in FBI, FBI leadership announcement, काश पटेल एफबीआई प्रमुख, गुजराती मूल के काश पटेल, अमेरिकी राजनीति में भारतवंशी, ट्रम्प के साथ काश पटेल, एफबीआई का नया चेहरा, Kash Patel FBI chief, Gujarati-origin Kash Patel, Indian-origin in US politics, Kash Patel with Trump, new face of FBI, एफबीआई निदेशक, काश पटेल की जीवनी, डोनाल्ड ट्रम्प की टीम, अमेरिकी राजनीति के समाचार, गुजराती नेता, भारतवंशी, FBI Director, Kash Patel biography, Donald Trump team, US politics news, Gujarati leader, Indian-origin,
एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल

भारतवंशी काश पटेल: ट्रम्प प्रशासन के विश्वासपात्र अब FBI की जिम्मेदारी संभालेंगे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द्रुथ’ पर घोषणा की कि भारतवंशी कश्यप काश पटेल FBI के अगले डायरेक्टर होंगे। ट्रम्प ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें “अमेरिका फर्स्ट फाइटर” बताया।

गुजराती परिवार में जन्मे काश पटेल के माता-पिता युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन के शासन से बचने के लिए कनाडा और फिर अमेरिका पहुंचे थे। काश ने कानून की पढ़ाई के बाद सरकारी वकील के तौर पर अपना करियर शुरू किया। इसके बाद 2016 में ट्रम्प के साथ काम करना शुरू किया। उन्होंने ISIS, अल-कायदा के खिलाफ अभियानों और अमेरिकी बंधकों को छुड़ाने में अहम भूमिका निभाई।

  • ट्रम्प प्रशासन में रक्षा मंत्रालय के चीफ ऑफ स्टाफ
  • नेशनल इंटेलिजेंस के डिप्टी डायरेक्टर
  • नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों के सीनियर डायरेक्टर

ट्रम्प ने कहा कि काश पटेल के अनुभव से अमेरिका में बढ़ते अपराध, सीमा पर तस्करी और गैंगवार जैसे मामलों से निपटा जाएगा। उन्होंने पटेल की किताब “गवर्नमेंट गैंगस्टर्स” का भी उल्लेख किया, जिसमें सरकारी भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com