“ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान हुआ। जायसवाल चौथे और विराट 14वें स्थान पर पहुंचे। जसप्रीत बुमराह का शीर्ष स्थान बरकरार।”
मुंबई। आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक (161 रन) लगाने के बावजूद जायसवाल को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ और वह 825 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
वहीं, विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह अब 689 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शीर्ष रैंकिंग बरकरार है।
यशस्वी के प्रदर्शन के बावजूद उनका फिसलना दर्शाता है कि अन्य खिलाड़ियों ने हालिया टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ, विराट कोहली के फॉर्म में गिरावट ने भी उनके रैंकिंग को प्रभावित किया।
आईसीसी की यह रैंकिंग खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन, रन और विकेटों के आधार पर तय की जाती है। भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद है कि अगले मैचों में यशस्वी और विराट फिर से अपनी रैंकिंग सुधारेंगे।
खेल जगत की विस्तृत खबरों और ताजा रैंकिंग अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल