Sunday , December 1 2024
ICC चेयरमैन जय शाह, क्रिकेट का भविष्य, जय शाह का विज़न, क्रिकेट ओलंपिक 2028, भारतीय क्रिकेट नेतृत्व, ICC Chair Jay Shah, cricket global vision, Jay Shah's leadership, Cricket in Olympics 2028, Indian cricket leadership, जय शाह ICC चेयरमैन, सबसे युवा ICC प्रमुख, क्रिकेट का ग्लोबल प्रचार, BCCI सचिव जय शाह, क्रिकेट ओलंपिक 2028, भारतीय ICC चेयरमैन, Jay Shah ICC Chairman, youngest ICC Chief, cricket global promotion, BCCI Secretary Jay Shah, Cricket Olympics 2028, Indian ICC Chairman,
ICC चेयरमैन जय शाह

जय शाह बने ICC के सबसे युवा चेयरमैन,क्रिकेट को देंगे नई पहचान

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। वह ICC के 16वें चेयरमैन और सबसे युवा प्रमुख बन गए हैं। जय शाह ने 35 वर्ष की आयु में यह पद ग्रहण किया, जबकि इससे पहले सभी 15 चेयरमैन 55 वर्ष से अधिक उम्र के थे।

जय शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया था। बार्कले ने 2020 से ICC चेयरमैन के रूप में कार्य किया और उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए इनकार कर दिया। जय शाह निर्विरोध इस पद पर चुने गए।

जय शाह ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे ICC चेयरमैन के रूप में चुनने के लिए सभी का आभार। मेरा उद्देश्य क्रिकेट को ग्लोबल मंच पर और अधिक लोकप्रिय बनाना है। मल्टिपल फॉर्मेट्स को बढ़ावा देना और खेल में नई तकनीक का समावेश करना प्राथमिकता होगी। साथ ही, 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की उपस्थिति एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे हम दुनिया के और अधिक देशों तक पहुंचाएंगे।”

जय शाह से पहले चार भारतीयों ने ICC का नेतृत्व किया है:

  1. जगमोहन डालमिया (1997-2000)
  2. शरद पवार (2010-2012)
  3. एन श्रीनिवासन (2014-2015)
  4. शशांक मनोहर (2015-2020)

2019: पहली बार BCCI सचिव बने।

2022: दूसरी बार BCCI सचिव बने।

2024: 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन।

2025: उनका छह साल का BCCI कार्यकाल समाप्त होगा।

जय शाह ने वर्ल्ड कप और अन्य प्रमुख इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने और नई तकनीकों के इस्तेमाल की प्रतिबद्धता जताई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com