Sunday , December 1 2024
मकान को खाली पाकर चोरों उड़ाए लाखों

बहराइच: हज उमरा के लिए परिवार था लखनऊ एयरपोर्ट, चोरों ने साफ किया घर

बहराइच: शहर के मोहल्ला नईबस्ती सलारगंज में एक शातिर चोर गिरोह ने उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य हज उमरा के लिए लखनऊ एयरपोर्ट गए थे। मकान खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की।

दरगाह थाना क्षेत्र के निवासी जहीर अहमद ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी मां और बहन भी शामिल थीं, हज उमरा के लिए लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो रहे थे। इस दौरान उनका घर खाली था। रात करीब एक बजे जब परिवार लखनऊ के लिए रवाना हुआ, तभी अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 20,000 रुपये नकद, महिलाओं के जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

जब जहीर अहमद सुबह करीब नौ बजे घर लौटे तो बाहर का ताला बंद था, लेकिन अंदर के सभी दरवाजे टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी में ढाई से तीन लाख रुपये का सामान गया है। पीड़ित ने दरगाह थाने में तहरीर दी है, हालांकि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com