“बलिया के खेजुरी थाना में उपनिरीक्षक औरंगजेब खां द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाने का वीडियो वायरल। पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर उठे सवाल, एसपी से शिकायत।”
बलिया: बलिया जनपद के खेजुरी थाना में तैनात उपनिरीक्षक औरंगजेब खां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार को लेकर एसपी विक्रांत वीर से शिकायत की है और आरोप लगाया है कि उक्त दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा मामला?
खेजुरी थाना क्षेत्र के बड़सरी निवासी सदानंद सिंह का कहना है कि उनके और गांव के तारकेश्वर सिंह के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई थी, लेकिन खेजुरी पुलिस ने मामले को उलझा दिया। 29 नवंबर को एक बार फिर यह विवाद थाने पहुंचा, जहां एसआई औरंगजेब खां ने विवादित जमीन पर लगी फसल को आधा-आधा करने का दबाव डाला। जब सदानंद सिंह ने इसका विरोध किया, तो पुलिस अधिकारी गुस्से में आ गए और उन्हें लात-घूसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके अलावा, सदानंद सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया और उनके पुत्र को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी गई।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद बलिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी को दी है और आरोप लगाया है कि इस घटना ने उनकी छवि को धूमिल किया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने मामले का संज्ञान लिया है और बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। सीओ को जांच सौंप दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
नोट: हालांकि विश्ववार्ता डिजिटल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: हज उमरा के लिए परिवार था लखनऊ एयरपोर्ट, चोरों ने साफ किया घर