Thursday , February 20 2025
बुजुर्ग को मारने का वीडियो वायरल

बलिया: पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, बुजुर्ग पर बरसाए थप्पड़ और लात-घूसे

बलिया: बलिया जनपद के खेजुरी थाना में तैनात उपनिरीक्षक औरंगजेब खां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार को लेकर एसपी विक्रांत वीर से शिकायत की है और आरोप लगाया है कि उक्त दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाए।

खेजुरी थाना क्षेत्र के बड़सरी निवासी सदानंद सिंह का कहना है कि उनके और गांव के तारकेश्वर सिंह के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई थी, लेकिन खेजुरी पुलिस ने मामले को उलझा दिया। 29 नवंबर को एक बार फिर यह विवाद थाने पहुंचा, जहां एसआई औरंगजेब खां ने विवादित जमीन पर लगी फसल को आधा-आधा करने का दबाव डाला। जब सदानंद सिंह ने इसका विरोध किया, तो पुलिस अधिकारी गुस्से में आ गए और उन्हें लात-घूसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके अलावा, सदानंद सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया और उनके पुत्र को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी गई।

वीडियो वायरल होने के बाद बलिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी को दी है और आरोप लगाया है कि इस घटना ने उनकी छवि को धूमिल किया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने मामले का संज्ञान लिया है और बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। सीओ को जांच सौंप दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com