देश में एक बार फिर कोरोना का कमबैक देखने को मिल रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 312 सक्रिय मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि महानगरों में संक्रमण की गति तेज होती दिख रही है। गुजरात के अहमदाबाद में एक ही दिन में 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने इसे देखते हुए नई स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अब भी ज़रूरी माना जा रहा है। वहीं, अस्पतालों में स्क्रीनिंग और टेस्टिंग को दोबारा से तेज किया गया है। हालांकि अब तक संक्रमण की दर चिंताजनक नहीं मानी जा रही, फिर भी विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी ढील से हालात बिगड़ सकते हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं गाजियाबाद में स्वास्थ्य टीमें निगरानी पर हैं।
👉 Read it also : आंधी-बारिश से यूपी में भारी तबाही, 51 की मौत, बिजली आपूर्ति ठप
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की रिपोर्ट के अनुसार, वायरस के कुछ मामलों में XBB.1.5 और BA.2.86 जैसे सबवैरिएंट्स पाए गए हैं, जो कम लक्षणों के बावजूद तेज़ी से फैलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि इन मामलों में अब तक गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में बुखार, गले में खराश, खांसी और थकान जैसे लक्षण वाले मरीजों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बदलाव के साथ कोरोना के हल्के लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते-जुलते हो सकते हैं, लेकिन जांच से ही स्पष्ट हो पाता है कि मामला कोविड का है या नहीं। फिलहाल सरकार वैक्सीनेशन के डेटा और इम्युनिटी लेवल का पुनर्मूल्यांकन कर रही है। आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी को सर्दी-खांसी और बुखार हो तो वे तुरंत जांच कराएं और आइसोलेशन में रहें।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link