लखनऊ। थाना विभूतिखण्ड के विराजखण्ड इलाके में स्थित डीएफओ अशोक कुमार शुक्ला के आवास पर हुई डकैती कांड के खुलासे में जुटी एसटीएफ टीम और क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों 28 अगस्त को विराजखण्ड इलाके में रहने वाले डीएफओ अशोक कुमार शुक्ला के मकान में लगभग 7-8 बदमाश घुसे तथा उनके नौकर को उसके कमरे से पकड़कर मकान का दरवाजा खुलवाया एवं उनके नौकर को चोट पहुंचाकर आलमारी आदि तोड़कर लगभग 5 लाख रूपयें कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी लेकर फरार हो गये। इसके बाद थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने धारा 395, 397 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराते हुये जांच में जुट गयी। घटना में जुटी पुलिस को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच का भी साथ मिल गया तो टीमों ने सूचनातंत्र को विकसित करते हुये सर्विलान्स के माध्यम से अजय कुमार बहेलिया निवासी थाना ज्वालापुर जनपद-हरिद्वार (उतराखण्ड), केपी सिंह निवासी शाहजहांपुर और सोनू बहेलिया निवासी जाट कालोनी जनपद अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ टीम ने तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात एवं 90,000 रूपयें नकद बरामद किये। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ने डकैती कांड के अनावरण के लिये टीम को 20 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है।