लखनऊ। डेंगू की गलत रिपोर्ट देने पर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि लखनऊ में डेंगू से मात्र एक मौत हुई है। हाईकोर्ट ने बुधवार को डेंगू को लेकर राज्य सरकार के दो प्रमुख सचिवों को कड़ी फटकार लगाई।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव शहरी विकास डेंगू की रिपोर्ट लेकर कोर्ट में पेश हुए। इस रिपोर्ट में बताया गया कि लखनऊ में डेंगू से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस रिपोर्ट को जान कर कोर्ट हैरान रह गया।
इस रिपोर्ट पर जस्टिस एपी शाही और जस्टिस विजय लक्ष्मी की बेंच ने प्रमुख सचिवों को जमकर लताड़ा। कोर्ट ने कहा कि हमने अपने दो वकीलों की डेंगू से मौत पर शोक जाहिर किया है और आप कहते हैं कि डेंगू से सिर्फ एक मौत हुई है।
कोर्ट ने दोनों सचिवों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी और उस दिन आप ये बताइए कि एक्शन के तौर पर आपने क्या किया।
साथ ही कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से 60 हजार मच्छरदानी मांग रही है, लेकिन वो खुद क्या कर रही है। कोर्ट डेंगू को लेकर राज्य सरकार के रवैये से बहुत गुस्से में है। यह सुनवाई अधिवक्ता एम. पी. सिंह व सुरेश पांडेय की ओर से दायर जनहित याचिका में की गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal