Wednesday , January 8 2025

डेविस कप में दूधिया रोशनी में स्पेन की मेजबानी करेगा भारत

devisनई दिल्ली । स्पेन की मजबूत टीम के खिलाफ डेविस कप में भारत के मुकाबले के लिए अधिक प्रशंसकों को स्टेडियम में लाने के इरादे से दिल्ली लान टेनिस संघ (डीएलटीए) ने अगले महीने विश्व ग्रुप प्ले आफ मुकाबला दूधिया रोशनी में कराने का फैसला किया है, जिसमें एकल मैच शाम पांच बजे शुरु होंगे। पहले दिन 16 सितंबर को दो एकल मुकाबले शाम पांच बजे शुरु होंगे जबकि युगल मुकाबला अगले दिन शाम सात बजे से खेला जाएगा। मुकाबले के अंतिम दिन दो उलट एकल शाम पांच बजे से शुरु होंगे। डीएलटीए की कार्यकारी समिति की हाल में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

सितंबर 2014 में सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले आफ में मैच तीन बजे से शुरु हुए थे और ऐसे में यह आसानी से कहा जा सकता है कि यह भारत का पहला मुकाबला जो जिसमें शाम को इतनी देर से मैच शुरु होंगे। डीएलटीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि प्रशंसक आएं और भारतीय खिलाडियों की हौसलाअफजाई करें। हमने इस पर विचार किया कि कैसे अधिक लोगों को टेनिस स्टेडियम ला सकते हैं।  हमने उन लोगों को ध्यान में रखा है जिन्हें दिन में आफिस जाना होता है।  उन्हें भारतीय और स्पेन के स्टार खिलाडियों को देखने के मौके से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com