नई दिल्ली। डेविस कप के ग्रुप-ए के मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक और माइकल वीनस की जोड़ी ने भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और विष्णुवर्धन की जोड़ी को चार सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-7, 3-6 से हराया।
इससे पूर्व पहले दिन भारत के युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने पुरुष सिंगल के दोनों मुकाबले जीत कर 2-0 की बढ़त ली थी, लेकिन न्यूजीलैंड की आज की जीत के साथ ही स्कोर 2-1 हो गया है।
अब प्रतियोगिता में रविवार को दो एकल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट पुणे के बालेबाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हो रहा है।
इस मुकाबले में पेस-विष्णु की जोड़ी ने पहले सेट में जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहला सेट आसानी से 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में सिटाक और माइकल वीनस की जोड़ी ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 3-6 से अपने नाम किया।
तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और यह सेट टाइब्रेकर तक गया। टाइब्रेकर में कीवी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 7-6 से मात दी। इसके बाद चौथा सेट आसानी से 3-6 से जीतकर मैच अपने नाम किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal