Sunday , January 5 2025

डॉक्टरों काली करतूत आयी सामने, 2200 महिलाओं को निकाला गर्भाशय

बेंगलुरु । कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में पैसे के लालची डॉक्टरों का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।

यहां डॉक्टरों ने जेब भरने के चक्कर में करीब 2200 गरीब महिलाओं का ऑपरेशन कर गर्भाशय ही निकाल दिया।

कलबुर्गी जिले में चल रहे इस रैकेट का भंडाफोड़ डेढ़ साल पहले 2015 के अगस्त में हुआ था। स्वास्थ्य विभाग की जांच में कई डॉक्टरों द्वारा यह कारनामे सामने आया।

इसके बाद लाइसेंस कैंसल होने के बावजूद भी कलबुर्गी के अस्पतालों में इस काम के जारी रहने का मामला उजागर हुआ।

पेट दर्द जैसी छोटी बीमारी होने पर भी इलाज के लिए गईं महिलाओं से गर्भाशय में संक्रमण की बात कहकर ऑपरेशन कराने की बात कही गई। स्वास्थ्य विभाग ने फाइल की गई रिपोर्ट में बताया, ‘डॉक्टरों का शिकार हुईं अधिकतर महिलाओं को पेट और पीठ में दर्द की समस्या थी।’
रिपोर्ट में बताया कि दवा देने और अल्ट्रासाउंड करने के बाद फिर महिलाओं को बताया गया कि गर्भाशय का ऑपरेशन नहीं कराने पर यह कैंसर का रुप भी ले सकता है।

ज्यादातर मामलों में यही घटनाक्रम सामने आया। सभी पीड़ित महिलाएं लंबनी और दलित समुदाय से संबंध रखती हैं।इसके विरोध में हजारों की संख्या में पीड़ित महिलाओं और ऐक्टिविस्ट्स ने प्रदर्शन किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com