मॉस्को। सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 की डोपिंग रिपोर्ट में नाम आने के बाद रुस के उप खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को निलंबित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने डोपिंग मामले को लेकर गत वर्ष कनाडा के खेल मामलों के वकील रिचार्ड मैकलारेन के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया था। दल ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि रूस में डोपिंग के अधिकतर मामले सरकार समर्थित है और इसमें खेल मंत्रालय भी सक्रिय है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक 2014 और अन्य प्रतियोगिताओं में बड़े पैमाने पर सरकार समर्थित डोपिंग का पता चला है। इससे पहले वाडा ने भी मांग की थी कि रूसी एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जिसमें रियो ओलंपिक खेल भी शामिल हैं, से तब तक वंचित किया जाए जब तक इसमें बदलाव न आ जाये। रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को ने रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि रिपोर्ट में डोपिंग उल्लंघन करने के पुख्ता सबूत नहीं है। खेल मंत्री मुत्को के हवाले से कहा, मुझे उम्मीद है कि आईओसी एक आम समझ को सामने रखकर अपना निर्णय सुनायेगा और उन तथ्यो पर भी विचार करेगा जो तथ्य रिपोर्ट में नहीं है। डोप के आरोपों के कारण रूस के ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों पर रियो ओलंपिक खेलों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal