लखनऊ। राजधानी में रोजाना होने वाली हलचलों से अन्जान लखनऊ पुलिस ने कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए एरियल सर्विलांस ड्रोन कैमरे की शुरुआत की है। 19 वीं व 21वीं रमजान की नमाज और ईद की नमाज के दौरान अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रुम द्वारा हैक्सा कौप्टर एवं क्वाड कौप्टर की शुरुआत की गई। राजधानी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एरियल सर्विलांस यातायात पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है साथ ही महोत्सव जैसे भव्य कार्यक्रमों में भी ड्रोन कैमरे की सहायता ली जाएगी।