शनिवार को कोयंबटूर में एक बस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 150 किलोमीटर दूर सलेम की बाहरी सीमा पर देर रात दो बजे घटी, जब तेज रफ्तार से कृष्णागिरी जा रही बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक मिनी वैन को टक्कर मार दी और फिर सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। 
उन्होंने बताया कि इससे बस पलट गई और घटना में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। सलेम जिला कलेक्टर रोहिणी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि घायलों को सलेम के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal