Friday , January 3 2025

तलाक की अर्जी के बाद एंजेलिना जोली ने ली पेशेवर की मदद

angelina-jolieलॉस एंजिलिस। अभिनेत्री एंजेलिना जोली कथित रुप से एक ऐसे पेशेवर की मदद ले रही हैं जो ऐसे मामलों के बाद पैदा हुए संकटों के प्रबंधन का काम देखती हैं। दरअसल, पति ब्रैड पिट से अलग होने के बाद के संकटों से निपटने के लिए एंजेलिना संकट प्रबंधन विशेषज्ञ जुडी स्मिथ की सहायता ले रही हैं।

‘यूएस’ पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ की कंपनी ‘स्मिथ एंड कंपनी’ अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित संकट प्रबंधन कंपनी है और चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम ‘‘स्कैंडल” इसी से प्रेरित है।कई सेलिब्रिटी स्कैंडल के लिए संकटमोचन बन चुकीं स्मिथ ने मोनिका लेविंस्की, माइक विक और पॉल डीन से जुडे मामलों का भी समाधान किया है।

‘एबीसी’ चैनल पर प्रसारित होने वाले हिट धारावाहिक ‘स्कैंडल’ की किरदार ओलिविया पोप, स्मिथ से ही प्रेरित है और इस भूमिका को केरी वॉशिंगटन ने निभाया है।एक सूत्र के अनुसार 41 वर्षीय अभिनेत्री के आस पास मौजूद लोग इस वक्त पिट :52: के खिलाफ कीचड उछालने का काम कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि एक गुस्सैल, बेवफा खलनायक की छवि में दिखा कर पिट के खिलाफ की जा रही ये नकारात्मक प्रेस रिपोर्ट उन्हें बदनाम करने का प्रयास है।

जोली ने पिट के साथ 12 साल रहने और शादी के दो साल बाद 19 सितंबर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, ‘‘एंजेलिना जोली पिट ने अदालत की निगरानी में तलाक कराने की अर्जी दायर की है और यह फैसला परिवार के हित को ध्यान में रखकर किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com