होबोकेन। तेज गति से आ रही एक यात्री ट्रेन के न्यूजर्सी स्थित एक स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 114 लोग घायल हो गए हैं. सुबह भीड-भाड वाले समय पर हुई इस दुर्घटना के कारण यातायात का केंद्र और मैनहटन का प्रवेश द्वार माने जाने वाले स्टेशन पर भारी तबाही हुई है।
न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने कहा कि ट्रेन होबोकेन स्टेशन पर ‘बहुत तेज गति से’ दाखिल हुई और ‘‘अवरोधकों से टकराते हुए स्टेशन की अंदरुनी दीवार में जा भिडी। होबोकेन की 34 वर्षीय निवासी फेबियोला बिटार डे क्रून दुर्घटना के कारण पैदा हुए मलबे की चपेट में आ गई। वह एकमात्र ऐसी यात्री हैं, जिनके इस दुर्घटना में मारे जाने की पुष्टि हुई है।
ट्रेन के इंजीनियर का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में किया गया और फिर उसे छुट्टी दे दी गई। वह इस दुर्घटना की जांच में सहयोग कर रहा है।क्रिस्टी ने कहा, ‘‘हमंे इसके एक त्रासद दुर्घटना से इतर कुछ होने का संकेत नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह तंत्र की विफलता थी? क्या यह मानवीय गलती थी? क्या यह इंजीनियर से जुडी एक चिकित्सीय आपात स्थिति थी? हम नहीं जानते।