मुंबई। नाशिक जिले में स्थित पंचवटी इलाके में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोगों को डूबने से बचा लिया गया है और तीनों का इलाज अस्पताल मेंं हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को पंचवटी इलाके में स्थित तालाब में स्नान करने के लिए अथर्व कुलकर्णी, रोहित अनिल कोलते आदि गए थे। इन दोनों का पैर अचानक फिसल गया, जिससे दोनों पानी में डूब गए। इस तालाब में स्नान कर रहे अन्य तीन लोग पानी में डूबने लगे, लेकिन उन सबको बचा लिया गया। इस तालाब में अब तक 6 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, जिससे इस तालाब में कीचड़ निकालने का निर्देश स्थानीय जिला प्रशासन को दिया गया है। पूरे मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
