सभी महिलाएं सावन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस महीने में तीज का त्योहार मनाया जाता है. जिसे हरियाली तीज कहते हैं. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं. अगर आप तीज के मौके पर खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो ब्राइट कलर जैसे- लाल, हरा, ऑरेंज और मजेंटा कलर के कपड़े पहने. इसके अलावा आप फुलकारी के साथ अपने तीज लुक को कंप्लीट कर सकते हैं. आज हम आपको तीज के खास त्योहार पर पंजाबी स्टाइल के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देंगे. 
1- पंजाबी लड़कियों में सलवार सूट ट्रेडिशनल ड्रेस कोड होता है. जो उन्हें एक अलग पहचान देता है. सलवार सूट देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. सलवार सूट पहनने से महिलाएं कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी नजर आते हैं. तीज के मौके पर हरे, लाल, मजेंटा, पिंक जैसे कलर के पंजाबी सलवार सूट पहन सकते हैं, यह कलर आपकी पर्सनालिटी में निखार लाएंगे.
2- पंजाब में पटियाला सूट और एंब्रॉयडरी फुलकारी के बिना लड़कियों का फैशन अधूरा रहता है. आप अपने पंजाबी सूट के साथ फुलकारी वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. फुलकारी दुपट्टा पर फूलों की हैवी एंब्रॉयडरी की जाती है. जो आपके सिंपल सूट को भी अट्रेक्टिव बना देती है. अगर आप ज्यादा हैवी सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो अपने सिंपल सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी करें.
3- तीज के मौके पर आप पटियाला सलवार की जगह धोती सलवार भी ट्राई कर सकती हैं. धोती सलवार के साथ लौंग या शॉर्ट कुर्ती कैरी करें और इसके साथ फुलकारी एंब्रॉयडरी वाली जैकेट पहने.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal