अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ समय ही रह गया है और ज्यादा समय ना होने के कारण तीनों राजनीतिक पार्टी पंजाब में अंतिम चुनाव प्रचार के दौरे की तैयारी कर रही हैं। इस दौरे के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में जनसभा का आयोजन करेगें। वही पंजाब के पटियाली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रर्दशन करेगें।
कांग्रेस पार्टी के स्टार नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अमृतसर में जनसभा करेगें। पंजाब चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा मौका देखने को मिलेगा जिसमें तीनों पार्टी के मुखिया एक साथ एक ही दिन पंजाब में मौजूद होगें। पंजाब में शुक्रवार को तीनों ही बड़ी पार्टियों की ओर से उनके सबसे बड़े स्टार प्रचारक पंजाब में होंगे।
आखिरी दौरे पर यहां सभी पार्टियों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय रह जाने की वजह से तीनों पार्टियां का पंजाब में आखिरी चुनाव का प्रचार होगा इसके लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal