लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीए दौरे पर 31 अगस्त को अमेठी पहुँचेंगे। इस दौरान वह अमेठी के स्थानीय कार्यक्रमों के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली गयी उप्रः 27 साल बेहाल यात्रा में भी शिरकत करेंगे। राहुल गांधी अमेठी में 31 अगस्त से लेकर 02 सितम्बर तक रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।गौरतलब हो कि कांगे्रस द्वारा इस समय उत्तर प्रदेश में दो यात्राएं चल रही है। एक यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर कर रहे हैं तो दूसरी यात्रा की कमान खुद शीला दीक्षित के पास है।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम है। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इसी दौरान शीला दीक्षित भी मौजूद थीं। कांग्रेस ने बस यात्रा भी निकाली थी, कुल मिलाकर देखा जाए तो इस वक्त कांग्रेस पूरी तरह से मिशन यूपी पर है राहुल का ये दौरा इसका हिस्सा है।