बरौनी। बिहार में बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महाविद्यालय के पास रेलवे ट्रैक दस फिट नीचे धंस गया है। ट्रैक धंसने से इस रेलखंड पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है । रेल ट्रैक के समीप पहले से रिसाव हो रहा था लेकिन रेलवे विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। राहत की बात रही कि जिस समय रेल पटरी धंसी उस समय कोई ट्रेन नहीं गुजरी, वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । अब रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है । फ़िलहाल रेल परिचालन प्रारम्भ कर पाना मुश्किल है । रेल पटरी लगभग दस फीट नीचे मिट्टी में धंस गई है। एकाएक रेल सेवा ठप होने से हाहाकार मच गया है । लंबी दूरी के ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है । इस बारे में जब समस्तीपुर मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुधांशु शर्मा से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पटरी धंसने की खबर है, काम युद्ध स्तर पर चल रहा है जल्द ही ट्रेनों का आवागमन शुरु कर दिया जाएगा । हालांकि उन्होंने समयसीमा की बात पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया ।