भोपाल। मध्यप्रदेश में रीवा जिले की तीन बहनों अर्चना, अंजना और अंशू मिश्रा ने एक साथ पीएचडी करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। तीन बहनों की पीएच.डी. पूर्ण होने पर उन्होंने लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य और रीवा के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हार्दिक बधाई दी है।मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही यह एक विशेष उपलब्धि है। रीवा जिले के छोटे-से गाँव रकरिया के एक मध्यमवर्गीय परिवार की तीन बहनों ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा से अपनी पीएच.डी. एक साथ पूरी की। विपरीत परिस्थितियों में की गई कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि तीनों ने महत्वपूर्ण शोध पूरा कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।मंत्री डॉ. मिश्रा ने आशा व्यक्त कि है कि मध्यप्रदेश में बेटियाँ सरकार और समाज के सहयोग से विभिन्न क्षेत्र में इसी तरह कामयाबी हासिल करती रहेंगी।
