लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार को प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि निदेशक महिला कल्याण उप्र भवानी सिंह खंगालौत को अपर आनयुक्त मनरेगा उप्र बनाया गया है।
रामकेवल विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा एवं महिला कल्याण विभाग तथा प्रबन्ध निदेशक महिला कल्याण निगम उप्र को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से अवमुक्त करते हुए विशेष सचिव महिला कल्याण तथा प्रबन्ध निदेशक महिला कल्याण के पद पर यथावत रखते हुए निदेशक महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रमुख सचिव कुमार कमलेश सामान्य प्रशासन एवं होमगार्ड तथा उप्र पुनर्गठन समन्वय के वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव नगर विकास , नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।