लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून, 2017 तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यो एवं परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
इसके दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य भी प्रत्येक दशा में तय समय में पूरे होने चाहिए। इसकी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने गोरखपुर में आयोजित सम्मान समारोह में जनता को सम्बोधित करते हुए भी षोषणा की।
मुख्यमंत्री शनिवार को लालबहादुर शास्त्री भवन में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय कार्यो के निस्तारण में दागी फर्मो तथा अपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए। इनके स्थान पर अच्छी छवि तथा गुणवत्तापरक कार्य करने वाले लोगों को अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि निविदा प्रक्रिया में ई-टेण्डरिंग को लागू कर व्यवस्था को स्वच्छ,पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव-गांव तक सड़क का नेटवर्क तैयार करना राज्य सरकार की वरीयताओं में शामिल है। इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि ग्रामीण इलाकों में व्यापक स्तर पर मार्गाें का निर्माण कराकर गांवों की जनता को आवागमन की सुविधा मिल सके।