मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा का कहना है कि फिल्म तुम बिन 2 के जरिये उन्हें प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। नेहा ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म क्रूक से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। नेहा ने इसके बाद क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना 2 , जयंता भाई की लव स्टोरी और यंगिस्तान जैसी फिल्मों में काम किया। नेहा दो साल के बाद फिल्म‘तुम बिन-2’से वापसी कर रहीं हैं। यह फिल्म वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म तुम बिन की सीक्वल है। नेहा ने कहा, ‘तुम बिन 2 में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। मैं तहेदिल से उन सबकी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे किरदार के लिए सही विकल्प समझा। नेहा शर्मा ने कहा कि जब भी वह कोई फिल्म करती हैं, उन्हें दबाव महसूस होता है। नेहा का कहना है कि तुम बिन 2 की कहानी दिल को छू लेने वाली है। नेहा फिल्म को लेकर घबराहट महसूस करने के साथ ही उत्साहित भी हैं।‘तुम बिन-2’18 नवंबर को प्रदर्शित होगी। ‘