नई दिल्ली । क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले विराट कोहली को पीएनबी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। पीएनबी ने शनिवार को बयान में कहा कि ‘पीएनबी को पूर्ण वैश्विक बैंक के रूप में देखा जाता है। विराट को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि उनमें प्रतिबद्धता और एकाग्रता जैसे गुण हैं। पीएनबी ने कहा ‘विजय हासिल करना विराट की आदत में शुमार है।’इस अवसर पर विराट ने कहा, ‘पीएनबी मेरा अपना बैंक हैं और पिछले 16 सालों से मैं इसका ग्राहक हूं।विराट एडीडाज, बूस्ट, फास्ट्रैक, फेयर एंड लवली, पेप्सी जैसे कई बड़े उत्पादों के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं।