नई दिल्ली। एमआरएफ पेस फाउंडेशन में तेज गेंदबाजों को तैयार कर रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि लगातार वनडे या टी 20 मैच तेज गेंदबाजों की क्षमता और फिटनेस पर असर डालते हैं। एमआरएफ पेस फाउंडेशन में मैकग्रा ने मुख्य कोच एम सेंथिलनाथन के साथ 25 युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिग दी। उन्होंने टेस्ट के बजाय वनडे और अब टी 20 के तेज गेंदबाजों पर प्रभाव को लेकर कहा मौजूदा समय में खिलाड़ी लगातार खेलते रहते हैं और इससे उनकी फार्म खराब होती है।
भारतीय क्रिकेट में उभरते हुये युवा तेज गेंदबाजों पर मैकग्रा ने कहा कि देश में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आने वाले समय में सामने आयेंगे। उन्होंने कहा वीर प्रताप सिंह उनके हिसाब से बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं और उनका प्रदर्शन असाधारण रहा है। इसके अलावा अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, नाथु सिंह अच्छे खिलाड़ी हैं जो बेहतर कर सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal