मुंबई । एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की शूटिंग में व्यस्त हैं। अर्जुन का कहना है कि बॉलीवुड शैली में न्यूयॉर्क की सड़कों पर नाच करके उन्होंने अपनी एक और इच्छा पूरी कर ली है। अर्जुन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर श्रद्धा के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा किया। दोनों न्यूयॉर्क में फिल्माई जा रही फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के लिए बॉलीवुड शैली में नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
अर्जुन ने तस्वीर के साथ लिखा, टाइम्स स्क्वॉयर पर बॉलीवुड गाने पर नाच कर रायता फैलाने की मेरी ख्वाहिशों की सूची में से एक ख्वाहिश पूरी हो गई। श्रद्धा कपूर. चेतन भगत फिल्म के सह-निर्माता हैं और यह उन्हीं के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
हाफ गर्लफ्रैंड अगले साल 19 मई को रिलीज होगी। श्रद्धा ने अगस्त महीने में ही अपने प्रशंसकों से ट्विटर के जरिये फिल्म रिलीज की तारीख साझा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ”फिल्म हाफ गर्लफ्रैंड 19 मई, 2017 को रिलीज होगी। मोहित सूरी, चेतन भगत, अर्जुन कपूर।
यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन उपन्यास पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पहले भी वह 2 स्टेट्स में काम कर चुके हैं। यह फिल्म भी चेतन भगत के 2 स्टेट्स रू द स्टोरी ऑफ माय मैरिज उपन्यास पर आधारित थी।
इसी साल जून में फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा घायल हो गई थीं। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपने चोट लगे हुए पैर की तस्वीर साझा की थी, जिस पर नीले रंग की पट्टी बंधी हुई थी। तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा था, लिगामेंट्स में खिचाव लेकिन बास्केटबॉल कोर्ट पर बहुत मजा आया। हाफ गर्लफ्रेंड।