घटना कटिहार जिले के फलका थानाक्षेत्र की है। नशे में धुत फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने एक शिक्षक की पत्नी से छेड़खानी की। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और नशे में धुत थानाध्यक्ष को थाने में ही बंधक बना लिया और जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसे पूरे इलाके में घुमाया।
इसकी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ एसपी भी वहां पहुंचे। एसपी ने तत्काल थानेदार की गिरफ्तारी का आदेश दिया और पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष की गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें से शराब भी बरामद हुआ है। आरोपी थानाध्यक्ष की मेडिकल जांच कराई गई है। वह नशे में धुत पाया गया। एसपी ने बताया कि उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।