अहमदाबाद।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल से गत 24 जुलाई को फरार हुए हत्या के एक आरोपी को उसकी ही मां ने वापस पुलिस को सौंप दिया है। प्रवीण उर्फ भोला धवल (25) साबरमती जेल की 20 फुट ऊंची चहारदीवारी से कूद कर भाग गया था। इसे लेकर जेल प्रशासन और पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी।
इस घटना की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस कमिशनर जेके भट्ट ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ताश के जरिये खेले जाने वाले जुआ में सिद्धहस्त प्रवीण जेल से भागने के बाद कलोल गया था और वहां से उसने अपनी मां को फोन किया था।
इसके बाद जो हुआ उसपर शायद ही कोई यकीन करे। प्रवीण की मां ने स्वयं ही उसे वापस पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पुलिस ने बताया कि फरारी के बाद उसकी मां तथा अन्य जानने वालों को उसके बारे में सूचना दिये जाने की ताकीद की गई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal