गुजरात/कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका के मोटा समढियाणा गांव का दौरा किया जहां के दलित समुदाय के कुछ लोगों की गत 11 जुलाई को कथित गौरक्षकों की ओर से बर्बर पिटाई की गई थी। गांधी ने पीडित परिवार के साथ करीब 35 मिनट का समय बिताया और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
निकटवर्ती केंद्रशासित क्षेत्र दीव के हवाई अड्डे से सडक मार्ग से यहां पहुंचे गांधी ने एक पीडित की शर्ट उतारने का आग्रह कर पिटायी से बने घाव को भी देखा। उन्होंने परिवार की कुछ महिलाओं से भी बातचीत की जो इस दौरान भावुक होकर रोने लगीं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष और पीडित परिवार के बीच बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कुछ समय तक अनुवादक की भूमिका भी निभाई। बाद में परिवार के एक युवा सदस्य ने यह काम किया। हालांकि गांधी ने यहां मीडिया से बातचीत नहीं की पर उनके अनुवादक की भूमिका निभाने वाले पीडित परिवार के युवक ने बाद में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस नेता ने उनकी आपबीती को विस्तार से सुना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उसने बताया कि राहुल गांधी ने उसे अपना संपर्क नंबर भी दिया और भविष्य में जरूरत पडने पर बेझिझक फोन करने को कहा।