नई दिल्ली। बॉलीवुड के आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का नया गाना ‘गिलहरियां’ रिलीज किया गया है। यह गाना फेसबुक पेज के जरिए शेयर किया गया है।
‘गिलहरियां’ के बारे में आमिर ने कहा है कि ”ये गाना एक लड़की के जज्बातों को बेहद खूबसूरती से बयां कर रहा है। एक लड़की जो बढ़ी हो रही, जिसे थोड़ी सी आजादी मिली है। उसमें बहुत सारे जज्बात घूम रहे हैं। ‘जो ज़ायका मनमानियों का है, वो कैसा रस भरा है।”
इस खूबसूरत गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रितम ने इसे कंपोज किया है। जोनिता गांधी ने गाने को गाया है। यह गाना आमिर की बेटियों के किरदार में फातिमा सना शेख (गीता फोगाट) और सान्या मल्होत्रा (बबीता कुमारी) पर फिल्माया गया है।