टमाटर की एक पेटी को लेकर एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी मामा-मामी फरार हैं। पुलिस ने घटना स्थल से कुल्हाड़ी को जब्त किया है। रविवार की देर शाम तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका था।
पुलिस के अनुसार बश्ट निवासी मोहन लाल (38) को उसके मामा ने करीब पांच दिन पहले टमाटर की पेटी बेचने के लिए नजदीकी मंडी में एक आढ़ती को देने को कहा था। मोहन लाल के मामा-मामी बश्ट में ही रहते हैं।
बताया जाता है कि तीन दिन पहले मामा ने टमाटर की पेटी के बारे में पूछा तो मोहन लाल ने बताया कि उसने तो बताए गए आढ़ती को पेटी दे दी है। इस पर मामा ने कहा कि आढ़ती टमाटर की पेटी नहीं पहुंचने की बात कह रहा है। इसको लेकर मामा और भांजे में कहासुनी होने लगी। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से उनमें कहासुनी हो रही थी।
रविवार की देर शाम को मोहन लाल किसी काम से अपने मामा के यहां गया था। वहां दोनों में टमाटर की पेटी को लेकर फिर बहस हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि रविवार की रात करीब एक बजे वहां उसकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन लाल के मामा और मामी ने मिलकर कुल्हाड़ी से हत्या की है। शव के पोस्टमार्टम के मौके पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। सरपंच सज्जाद हुसैन का भी कहना है कि मामला टमाटर की पेटी का है। इसी को लेकर उनमें कुछ दिनों से बहस हो रही थी।
पुलिस ने बताया कि रात एक बजे ही उन्हें खबर दी गई थी कि बश्ट में एक युवक की हत्या कर दी गई है। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी बरामद हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दंपति फरार है। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी गई, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के बाद ही सारी स्थिति सामने आ सकेगी।